
CG Road Accident: तेज रफ्तार का कहर! ट्रेलर सीधा घर में जा घुसा, बुजुर्ग महिला घायल...
Moradabad Accident News: मुरादाबाद जिले के पीपलसाना क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद बाईपास रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार बुजुर्ग हाजी ताहिर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुस्तमपुर तिगरी निवासी हाजी ताहिर मुकदमे की तारीख पर हाजिरी देने मुरादाबाद कचहरी जा रहे थे। जैसे ही वह खानपुर मोड़ के पास पहुंचे, एक तेज गति से आ रहा वाहन अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाजी ताहिर मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार वालों को हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी, बेटे और बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन चालक की तलाश जारी है।
Published on:
30 Apr 2025 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
