
मुरादाबाद में सड़क पर शव रखकर हाईवे जाम..
Highway jammed by keeping dead body on road in Moradabad: मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में युवक निखिल पाल की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को गुस्साए परिजनों ने मृतक का शव मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
हाईवे पर शव रखे जाने और जाम की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी रणविजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की कतारें दूर तक दिखाई दीं। पुलिस लगातार परिजनों से बातचीत कर जाम खुलवाने की कोशिश करती रही।
निखिल पाल की हत्या को लेकर क्षेत्र में रोष व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया जा रहा है।
Published on:
22 Apr 2025 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
