18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News : हिंदू युवक को कपड़े दिलाने बाजार आई मुस्लिम युवती से बदसलूकी, दुकानदार बोले- मुसलमान लड़के मर गए क्या?

Moradabad News : तीन के खिलाफ़ केस दर्ज़ एक को भेजा जेल दो की तलाश

2 min read
Google source verification

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में कुछ युवक बुर्का नशीन युवती के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार युवती बाजार में खरीदारी करने गई थीं। जिसके बाद वह गांव के हिंदु समुदाय के युवक के साथ बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहीं थीं। इसी दौरान बाजार में कुछ दुकानदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया और युवती पर हिंदु लड़के के साथ प्रेम प्रसंग का आरोप लगाते हुएं मारपीट की पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।

बाजार से लौटते वक्त मिल गया गांव का युवक

भोजपुर थाना इलाक़े के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की वह रविवार की दोपहर अपने गांव से बाजार खरीदारी करने गईं थीं बाजार से लौटते वक्त उसको गांव का ही रहने वाला पड़ोसी युवक जयविंद मिल गया। युवती युवक जयविंद से बाइक पर बैठ कर घर जाने को कहने लगीं उसी दौरान बाजार के कुछ दुकानदार युवती के पास आए और गंदी गंदी गालियां दे कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप हैं दुकानदारों ने युवती व उसके पड़ोसी युवक जयविंद के साथ मारपीट की और बदसुलूकी की और धमकी देते हुए कहा किसी लड़के के साथ देखा तो अंजाम बुरा होगा।

तीन के ख़िलाफ़ केस दर्ज

पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ व अन्य धाराओं में आरोपी युवक शाने आलम पुत्र निजाकत निवासी लालूवाला भोजपुर, आरोपी जानें आलम निवासी लालुवाला भोजपुर, आरोपी हाफिज पुत्र सलीम निवासी हटहट भोजपुर , तीनों युवकों के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया हैं।

ट्विटर के माध्यम से संज्ञान में आया वीडियो

एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीना ने बताया ट्विटर के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया थां। जिसमे एक ही गांव के युवक युवती कही जा रहें हैं। कुछ युवकों द्वारा युवती के साथ बदसलूकी की गईं। वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी युवकों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं जल्द उन्हे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

मरने के बाद कब्र में जाना है मुस्लिम लड़के मर गए क्या

वायरल वीडियो में बदसुलिकी करने वाले दुकानदार युवती के साथ खड़े युवक से उसका नाम पूछ रहें हैं। इसके बाद वह युवती से उसके पिता का नम्बर मांग रहे हैं। फिर युवती दुकानदारों से कहती हैं तुमको क्या मतलब यह युवक मेरा पड़ोसी हैं। इसके बाद बदसुलूकी कर रहा दुकानदार युवती से कहता हैं की तू किस नाम की मुस्लमान हैं मरने के बाद कब्र में जाना हैं। इसके बाद वह कहता हैं की मुस्लमान लड़के मर गए क्या।