
मुरादाबाद में गुरुवार शाम को गिरफ्तार किए गए हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी को लेकर UPATS ने बड़ा खुलासा किया है। एटीएस के अनुसार उसने अनंतनाग-श्रीनगर में आतंक फैलाने की ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद भारत में वह बड़ा धमाका करने का प्लान बना रहा था। दरअसल,यूपी एटीएस ने आंतकी गतिविधि पर लगातार नजर बना रखा है। इसी के चलते एक और आंतकी की गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ करने पर उसने जम्मू कश्मीर के एक युवक का नाम बताया है।
यह गिरफ्तारी मुरादाबाद से गुरुवार की शाम को हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुरादाबाद निवासी अहमद रजा उर्फ शाहरुख उर्फ मोहीउद्दीन के रूप में की गई है। एटीएस को इनपुट मिला था कि अहमद रजा नाम का शख्स सोशल मीडिया के जरिए आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और पाकिस्तान के आतंकी हैंडलर्स के संपर्क में बना है। वह पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान जाकर आतंकी कमांडों ट्रेनिंग लेकर वापस भारत आकर आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहा था।
कड़ाई से पूछताछ करने के बाद अहमद रजा ने अपना गुनाह कबूल लिया है। अहमद रजा के मोबाइल में हथियारों की फोटोज, चैट के स्क्रीन शॉट और जिहादी वीडियो मिले हैं। ऐसा सामने आया है कि अहमद रजा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में लड़ रहे विभिन्न जिहादी संगठन के मुजाहिदीनों से प्रभावित है और उनकी जिहादी सोच और कार्रवाई पर बहुत विश्वास करता है।
अहमद रजा लोगों से मिलकर और सोशल मीडिया के जरिए हिजबुल मुजाहिदीन में जुड़ने का न्योता देता था और लोगों में हिंसात्मक जिहाद भरने के लिए सोशल मीडिया में जिहादी वीडियो पोस्ट करता था। अपने मुजाहिद साथियों फिरदौस और पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर के कहने पर अहमद दो बार श्रीनगर, अनंतनाग जम्मू-कश्मीर में हथियारों की ट्रेनिंग लेने भी जा चुका है।
Published on:
03 Aug 2023 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
