10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रेमी युगल की हत्या करने के बाद शवों का किया ऐसा हश्र

आरोपियों ने ऑनर किलिंग के बाद किया आत्मसमर्पण

2 min read
Google source verification

image

archana kumari

Jul 23, 2016

MURDER

MURDER

मुजफ्फरनगर। जनपद शामली में थाना भवन कोतवाली क्षेत्र में एक ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है। जिसमें लड़की के पिता और भाई ने प्रेमी युगल की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसे खेत में फेंक पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। प्रेमी युगल के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक युवक के पिता ने युवती के परिजनों पर घर से बुलाकर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिसके बाद पुलिस पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि यह मामला दलितों से जुड़ा है।

एक ही सप्ताह में दो प्रेमी जोड़ों की हुई हत्या

गौरतलब है कि इससे पहले भी 18 जुलाई को मुजफ्फरनगर के कवाल में प्रेमी युगल की हत्या का मामला सामने आया था। जिसके कुछ ही दिनों बाद यह दूसरी घटना है। जानकारी के अनुसार लड़की के पिता व भाई ने रात्रि में ही जलालाबाद चौकी पर सरेंडर कर दिया था जबकि पुलिस अभी तक गिरफ्तारी की पुष्टी करने से इंकार कर रही है।

मृतक लड़के के पिता ने युवती के परिजनों पर लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार लड़के के पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरा लड़का सहारनपुर में पोलोटेक्निक करा रहा था। वह गांव में छुट्टी पर आया हुआ था देर रात लगभग 12 बजे लड़की का चाचा राकेश व भाई रजनीश घर से 12 बजे लाइट ठीक कराने लेकर गए थे। जब 3 बजे तक मयंक घर पर नही पहुंचा तब हमने मयंक को ढुंढना शुरू किया। जिसके बाद पता चला की दीपक,मुकेश ,राकेश,रजनीश ,राहुल ने मिलकर मयंक की हत्या कर दी है। इतना ही नहीं मयंक की हत्या करने के बाद उन्होंने अपनी बेटी रचना की भी हत्या कर दी थी उसके बाद लड़की के पिता मुकेश व दीपक ने पुलिस को सरेंडर कर दिया।

मेरे बेटे को रात के 12 बजे लाइट ठीक कराने के बहाने ले गए

लड़के के पिता ने बताया कि मेरे लड़के का कोई प्रेम प्रसंग नहीं था उसको घर से बुला कर हत्या की गयी है। जिसके बाद उन हत्यारों ने षडयंत्र के तहत अपनी लड़की की भी हत्या कर दी। लड़के के पिता पाल्ले ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। भवन पुलिस ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। वहीं, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जायेगी