28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस घोड़े के डांस को देखकर दीवाने हो गए लोग,जीता इतने हजार का ईनाम

जब घोड़ों ने ठेठ हरियाणवी गानों पर डांस शुरू किया तो लोग दीवाने हो गए और जमकर नोट उछालने लगे।

2 min read
Google source verification
moradabad

इस घोड़े के डांस को देखकर दीवाने हो गए लोग,जीता इतने हजार का ईनाम

अमरोहा : अक्सर आपने डांस कलाकारों और गायकों पर नोट लुटते और सीटियां व् तालियां बजती सुनी व देखीं होंगी। लेकिन इन दिनों अमरोहा में एक अनूठा ही आयोजन हो रहा है। यहां घोड़ों के दौड़ और डांस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रशासन की अनुमति घोड़ी दौड़ के लिए तो नहीं मिली। लेकिन जब घोड़ों ने ठेठ हरियाणवी गानों पर डांस शुरू किया तो लोग दीवाने हो गए और जमकर नोट उछालने लगे। यही नहीं इस डांस प्रतियोगिता में जीतने वाले घोड़े को आयोजकों की तरफ से 51 सौ रुपये का ईनाम भी दिया गया।

बड़ी खबर: कोर्ट में पेशी पर आए हत्यारोपी ने जज साहब के सामने जेब से निकाला ब्लेड और गर्दन पर रखते हुए दी ये धमकी

हर साल होता है कार्यक्रम

यहां बता दें कि मांगरोल गांव निवासी कांग्रेस नेता एवं गंगेश्वरी के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय बाबू जयपाल सिंह की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंगरोल कनेक्ट मार्ग पर घोड़ा दौड़ प्रस्तावित थी दूर-दूर के घोड़े वाले अपने घोड़े को लेकर यहां पहुंचे थे। इससे पहले की दौड़ शुरू होती पुलिस को खबर लग गई आनन-फानन में कार्यक्रम कार्यवाहक कोतवाल अजीत लोरिया पुलिस बल के संग मौके पर पहुंच गए उन्होंने आयोजन सुनील कुमार आदि से घोड़ा दौड़ की अनुमति दिखाने के लिए कहा जिस पर अनुमति ना होने पर घोड़ा दौड़ नही हो पाया।

देश के बड़े सरकारी उपक्रम में घुसे 2 संदिग्ध, सर्च आॅपरेशन के बाद पुलिस ने पकड़े, पूछताछ जारी

इन्होने किया उद्घाटन

कार्यक्रम का विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखपाल सिंह ने फीता काट कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय जयपाल सिंह की याद में गुर्जर समाज के कुछ और की ओर से घोड़ा रेस एवं घोड़ा डांस कार्यक्रम का आयोजन हर साल किया जाता है। लेकिन अनुमति ना मिलने की वजह से रेस नहीं हो सकी। कार्यक्रम संचालक सुरेंद्र घोड़ा डांस का मकसद लोगों को संदेश देना कि पशुओं को से प्रेम करें। प्रतियोगिता में भाग लेने आये सत्ते ने बताया कि इस कार्यक्रम में 5 जिलों के 25 घोड़े वालों ने अपने घोड़ो के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें कमेटी को लोग जितने वालो को इनाम देगे।

दैनिक राशिफल 9 अक्टूबरः आज चंद्रमा छाेड़ देगा बुध का घर, 8 रशियाें काे हाेगा लाभ, 4 राशि वालाें काे बरतनी हाेगी ये सावधानी

घोड़ो को म्यूजिक पर थिरकता देखकर सेकड़ो की तादात में आये लोग अपने आपको ताली बजाने से नही रोक पाए। इस घोड़ा डांस कार्यक्रम में मवई के निवासी सत्ते के घोड़े को 51 सौ रुपए का प्रथम पुरस्कार, मांगरोल निवासी के घोड़े को 21 सौ रुपये का द्वितीय पुरस्कर, सकतपुर निवासी करिया पहलवान के घोड़े को तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 सो रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

Story Loader