
स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे तभी कुछ हुआ ऐसा कि मच गयी चीख-पुकार देखें वीडियो
मुरादाबाद: शहर के कटघर थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक स्कूल में जमकर दबंगई दिखाई। जिससे वहां एकाएक हडकंप मच गया। यही नहीं स्टाफ के साथ मारपीट और तोड़फोड़ भी की गयी। जिससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चों में खौफ भर गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । जबकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है।
पैसों को लेकर है विवाद
कटघर थाना क्षेत्र के करूला में मैक्स डीवाइन स्कूल है। जिसे आशिफ नाम का युवक चलाता है। आशिफ किसी कंपनी का एजेंट भी है। उसका कुछ लोगो से पैसो को लेकर विवाद भी चल रहा है। रोज़ की तरह स्कूल चल रहा था। जहां मासूम बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इसी बीच दर्ज़नो लोग हंगामा करते हुए जबरन स्कूल के अंदर घुस गए। दबंगो ने स्कूल में घुसते ही स्कूल स्टाफ के साथ जमकर मारपीट करते हुए कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी।
सीसीटीवी में कैद घटना
हालाकी यह सारा वाक्या स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। स्कूल में बवाल और हंगामे के दौरान मासूम बच्चे सहम गए। स्कूल में हंगामा और मारपीट करने के बाद दबंग वहां से फरार हो गए। पीड़ित की तरफ से पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही की जा सकी है।
Published on:
07 Feb 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
