7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी की इस हरकत से परेशान होकर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम…

पुलिस ने दो दिन में कर दी कार्रवार्इ  

2 min read
Google source verification
police arrest accused

रामपुर।पत्नी को बार बार समझाने के बाद भी उसके अपनी हरकत पर अंकुश न लगाने आैर आए दिन की कलह से परेशान एक पित ने पत्नी की हत्या कर दी। इसका खुलासा पुलिस ने हत्या के दो दिन बाद किया। पुलिस ने महिला के शव को तीन दिन पहले गेहू के खेत से बरामद किया था। वहीं पुलिस के हत्थे चढ़ते ही हत्यारे पति ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल करने के साथ ही वारदात करने की वजह बतार्इ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दो मार्च को खेत में मिला था महिला का शव

2 मार्च को खजुरिया थाने से पांच किलोमीटर दूर एहरों गाव के समीप गेंहू के खेत मे महिला का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश का पंचनामा भर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां पर मृतक की बेटी ने महिला के शव की शिनाख्त करते हुए अपने पिता पर हत्या की आशांका जाहिर की थी। इस पर पुलिस ने जब पड़ताल की तब पता चला कि उसका असली कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका पति भजन लाल है। भजन लाल को जब पुलिस पूछताछ के लिए थाना लाई, तो उसने अपना जुर्म ही नहीं कबूला बल्कि हत्या में प्रयुक्त गमछा भी पुलिस को दिया।

इस वजह से कर दी पत्नी की हत्या

भजन लाल ने बताया कि 25 साल पहले बंगाल से मेरी शादी कल्पना से हुर्इ। जिससे एक बेटा है एक बेटे-बेटी की शादी कर दी है। लेकिन पत्नी अपनी बुरी आदतों से बाज नहीं आ रहीं थी। जिसको लेकर मैंने उसे कर्इ बार समझाया। इसके बाद भी नहीं समझने पर उसकी हत्या कर दी। आरोपी कातिल पति भजन लाल ने बताया कि मेरी पत्नी वेश्यावृति करती थी। इसको लेकर कई बार मना किया, लेकिन नहीं मानी समाज में लोग मुझे बुरी नज़रों से देखते थे। जिसको लेकर मैंने मन बनाया आैर उसकी हत्या कर लाश को गेहूं की खेत मे छुपा दिया।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग