मुरादाबाद।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके मुरादाबाद में आर्इजी ने ध्वजा रोहण के बाद कुछ एेसा किया। जिसे देखकर सब दंग रह गये। इतना ही नहीं अब इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो में दिखने वाले कोर्इ आैर नहीं बल्कि आर्इपीएस आॅफिसर आर्इजी मुरादाबाद विनोद कुमार है। आर्इजी स्वतंत्रता दिवस पर सुबह के समय ध्वजाराेहण करने सीविल लाइन्स मुरादाबाद में अपने आॅफिस पहुंचे। यहां उन्होंने पहले तो ध्वजा रोहण किया। इसके बाद भारतीय संगीत पर डांस शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपने साथ मौजूद इंस्पेक्टर से लेकर सिपाहियों को जमकर डांस कराया। उनकी यहीं वीडियो अब वायरल हो गर्इ है। जिसकी पुलिस विभाग से लेकर जो भी देखता है। वह बिना वाह कहे हुए नहीं रह पाता। इससे पहले आईजी का गाना गाते हुए वीडियो हुआ था वायरल।