28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद के इकराम हुसैन दिखाएंगे अपनी कला का जादू, पीतल के उत्पादों पर उकेरेंगे रामलला

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर चुके चार शिल्पकार सूरजकुंड में 1 फरवरी से होने जा रहे हस्तशिल्प मेले में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुरादाबादी कारीगरी में पीतल पर रामलला लाइव विराजेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
ikram-hussain-of-moradabad-will-show-magic-of-his-art.jpg

Ram Mandir News: अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले रामलला अब पीतल पर मुरादाबाद की अनूठी कारीगरी के साथ लाइव विराजित होने जा रहे हैं। हरियाणा के सूरजकुंड में एक फरवरी से आयोजत होने जा रहे हस्तशिल्प मेले में मुरादाबाद के कारीगर पीतल के उत्पाद पर रामलला को उकेरने और उसमें नक्काशी की नायाब कारीगरी को सजीव रूप में प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

नक्काशी का लाइव करेंगे प्रदर्शन
सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके मुरादाबाद के चार शिल्पकार भाग लेने जा रहे हैं। ये सभी शिल्पकार वहां स्टाल पर अपने हाथों गढ़ी गई मुरादाबाद की नायाब नक्काशी के साथ तैयार हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। इनमें शामिल शिल्पकार इकराम हुसैन मेले का उद्धाटन होने के बाद अपने स्टाल पर अनूठे मिशन में जुट जाएंगे। इकराम हुसैन ने बताया कि पीतल के पॉट पर तीन आकृतियों को उकेरने और इनमें नक्काशी करने का लाइव प्रदर्शन करेंगे। पॉट पर सबसे ऊपर अयोध्या के भव्य निर्मित मंदिर में प्रतिष्ठित हुए रामलला की छवि बनाकर उसमें नक्काशी होगी। दूसरे हिस्से में अर्जुन को गीता का उपदेश देते भगवान श्रीकृष्ण को चित्रित करके उसमें नक्काशी करेंगे।

उन्होंने बताया कि तीसरे हिस्से में किस आकृति को बनाकर हाथोंहाथ नक्काशी करेंगे इसका फैसला उसी समय लेंगे। मौके के अनुरूप अधिक से अधिक प्रासंगिक प्रतीत होती वस्तु या दृश्य को मुरादाबाद की खास नक्काशी में गढ़ने पर फोकस होगा। इकराम हुसैन के मुताबिक मेले के आयोजकों के साथ नक्काशी के सजीव प्रदर्शन का फैसला साझा भी कर दिया है। सूरजकुंड मेले में इकराम हुसैन के साथ ही पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त मुरादाबाद के शिल्पगुरु दिलशाद हुसैन, महावीर सिंह और चिरंजीलाल भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।

Story Loader