
बेटी के जन्म से नाखुश था पिता, बेटे की चाह में हैवान बना पति | Image Source - Social Media
Husband killed his wife in hospital Moradabad UP: एक ओर सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश देती है, वहीं दूसरी ओर समाज में बेटे की चाहत आज भी औरत की जान की कीमत पर भारी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक हृदय विदारक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया था। अस्पताल में ही पत्नी की पिटाई करने वाला पति, आखिरकार छह दिन बाद उसे मौत के घाट उतार कर फरार हो गया।
पूरा मामला मूंडापांडे थाना क्षेत्र के गांव खड़कपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी चंद्रपाल सिंह ने अपनी बेटी आंचल की शादी 7 अक्टूबर 2024 को कोतवाली क्षेत्र के गांव करने वाला जपती निवासी कमल कुमार से की थी। शुरुआती समय सब ठीक चला, लेकिन 6 दिन पहले आंचल ने ठाकुरद्वारा सीएचसी में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। यह खुशी, आंचल के लिए अभिशाप बन गई।
परिजनों का आरोप है कि बेटी के जन्म से नाराज कमल कुमार अस्पताल में ही पत्नी आंचल से झगड़ पड़ा। उसने कहा कि उसे बेटा चाहिए था, बेटी नहीं। इसी बात को लेकर अस्पताल में आंचल से मारपीट तक की, लेकिन वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने बीच-बचाव कर उसे डांटा और घर भेज दिया।
लेकिन कमल की नाराजगी यहीं नहीं रुकी। 27 जुलाई को, यानी बेटी के जन्म के छठे दिन, आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और फिर गला घोंट दिया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। मुरादाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
मायके वालों को जब इस दर्दनाक खबर की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे। बेटी का शव देख परिजन बेसुध हो गए। मां, पिता, भाई-बहन और अन्य रिश्तेदार चीख-चीख कर रोने लगे। इस बीच आरोपी कमल कुमार, परिजनों को आता देख घर छोड़कर फरार हो गया। इसी के बाद आंचल के मायके वालों को गहरी आशंका हुई कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
Published on:
29 Jul 2025 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
