17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंधविश्वास: शव को घर में छह दिन से गड्ढे में दबाए रखा, सपेरे ने दिखाया तंत्र मंत्र से जिंदा करने का सपना

Moradabad News: मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र के सीमांत गांव ऊंचाकानी में परिजन सर्पदंश से मृत सातवीं के छात्र वरुण उम्र 14 साल के शव को छह दिनों से मकान के अंदर गड्ढे में दबाए रखा है।

2 min read
Google source verification
Moradabad News in Hindi

Moradabad News in Hindi: परिजनों ने यह अंधविश्वास सपेरों के तंत्र-मंत्र के चक्कर में आकर किया है। शुक्रवार को फिर सपेरे ने दावा किया कि छह दिन बाद अर्थात 19 नवंबर तक शव रखने पर छात्र जिंदा हो सकता है।

सोते समय छात्र को सर्प ने डंसा
बतादें कि ऊंचाकानी गांव के रहने वाले दुग्ध विक्रेता बब्लू ठाकुर के पुत्र वरुण को सोते समय कान के पास बीते गुरुवार की रात करीब 11 बजे सर्प ने डंस लिया था। छात्र की चीख पुकार सुनकर परिजनों की नींद टूट गई। परिजन छात्र का इलाज कराने के लिए उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सपेरे ने दिखाया तंत्र मंत्र से जिंदा करने का सपना
परिजनों ने बेटे का इलाज कराने के लिए सपेरे को बुलाया। सपेरे ने देखने के बाद कहा कि छात्र मरा नहीं, बेहोश है। सांप के काटने के बाद लोग कई दिनों तक बेहोशी की हालत में जीवित रहते हैं। सपेरे ने तंत्र मंत्र की शक्ति का दावा करते हुए परिजनों को विश्वास दिलाया। भरोसे में आकर परिजनों ने छात्र को अपने मकान के अंदर गड्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा दिया। सोमवार शाम तक सपेरा बब्लू ठाकुर के घर पहुंचा। वह छात्र को जिंदा करने का दावा करने लगा। कुछ ही देर में गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सपेरे ने कुछ देर तक तंत्र विद्या का प्रदर्शन किया। लेकिन छात्र के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई।

यह भी पढ़ें:भाई दूज के दिन इस शुभ मुहूर्त पर करे तिलक, जानिए तिलक करने की विधि

परिजन गमगीन
बाद में सपेरे ने परिजनों के सामने गारंटी दी कि वह छात्र को जिंदा कर देगा। इसके लिए उसे अभी छह दिन और गड्ढे में ही दबे रहने दीजिए। ग्राम प्रधान सौनाद सिंह ने बताया कि सपेरे ने 19 नवंबर को फिर से आने का वादा किया है। दावा किया कि वह छात्र को जिंदा कर देगा। सपेरा अलीगढ़ क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। इधर अलीगढ़ और जसपुर के सपेरों के दावे को लेकर ग्राम ऊंचाकानी में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। अभी भी गांव का एक बड़ा वर्ग करिश्मा की उम्मीद लगाए बैठा है। वहीं छात्र के परिजन गमगीन हैं। वह बेटे की जिंदगी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग