
UP Moradabad News: प्रेमिका का फोन नहीं उठाने पर छिड़ी बहस..
UP Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में बुधवार को कॉल रिसीव न करने पर प्रेमी से विवाद के बाद एक युवती ने फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया। इसके करीब तीन घंटे के बाद प्रेमी ने भी अपने घर पहुंचकर सुसाइड कर लिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और परिजनों ने पूछताछ की है। युवती द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम से दोनों के परिवारों में कोहराम मचा है।
घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि एक युवती और युवक ने सुसाइड किया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के थाना मझोला के एकता कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा (23) का लाइन पार प्रकाश नगर में रहने वाली नन्नू माइकल की पुत्री एंथिनी माइकल के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। बताया गया है कि आकाश के परिवार में शादी समारोह होने के कारण वह प्रेमिका का फोन नहीं उठा रहा था। बुधवार दोपहर उसने कॉल रिसीव की तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह युवती से मिलने के लिए उसके घर चला गया। इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई।
इसी दौरान युवती अपने घर में पहुंची और दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। परिवार के लोगों ने उसे लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। उन्होंने उसे फंदे से उतार लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान वहां आकाश भी पहुंच गए। इसी दौरान वहां काफी नोकझोंक हुई। इसके बाद आकाश वहां से भी निकल आया और अपने घर पहुंच गया। शाम करीब पांच बजे वह अपने घर में फंदे पर लटक गया। घटना से दोनों परिवार में कोहराम मच गया।
Published on:
06 Mar 2025 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
