
मुरादाबाद: सोमवार देर रात नव नियुक्त एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने शहर क्षेत्र की सभी पीआरवी 100 एक साथ पीली कोठी चौराहे पर सरप्राइज रेस्पोंसे चेक किया। वहीँ उन्होंने सभी पीआरवी कर्मियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। इसके अलावा शांति व्यवस्था बनाने में और चुस्त दुरुस्त रहने को भी कहा। इसके बाद एसपी सिटी ने रेलवे स्टेशन पर भी औचक चेकिंग अभियान चलाया, जिससे संदिग्धों में हड़कंप मच गया।
रात एक बजे की काल
सोमवार को बतौर एसपी सिटी चार्ज लेने वाले आईपीएस अमित कुमार आनन्द ने शहरी क्षेत्र की सभी पीआरवी को रात एक बजे वायरलेस कॉल कर उनका रिस्पोंस चेक किया। साथ ही मॉक ड्रिल भी किया। उन्होंने निर्देश दिए सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने वाला है, ऐसे में अलर्ट रहें। इसके बाद उन्होंने पुलिस फ़ोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पर भी अचानक चेकिंग अभियान चला दिया। और संदिग्धों की तलाशी ली। साथ ही जीआरपी को भी अलर्ट रहने को कहा।
Published on:
05 Nov 2019 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
