
IMD Weather Forecast: यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मॉनसून की विदाई की वजह से बारिश खत्म हो गई थी। तो अब तीन दिनों के लिए फिर से वापस आ रही है। दरअसल 13 अक्टूबर की रात से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है। जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश होगी।
अचानक होगा ठंड का अहसास
मौसम विभाग के मुताबिक पारे में यह बढोतरी अक्टूबर हीट की वजह है। जब मानसून देर से विदा होता है तो आमतौर पर इस तरह का मौसम बन जाता है। इसकी वजह से अगले हफ्ते कई राज्यों में बारिश का अनुमान है। इस बारिश के साथ ही मौसम तेजी से करवट बदलेगा और लोगों को अचानक ठंड का अहसास शुरू हो सकता है।
IMD का अलर्ट
IMD की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक यूपी में इस वीकेंड यानी आज 14 अक्टूबर तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा और जिससे लोगों का पसीना निकलेगा। इसके बाद 15-16 अक्टूबर को बारिश के आसार बन रहे हैं। यानी रामलीलाओं के शुरुआती दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है। जिससे फेस्टिवल सीजन में बाहर निकलने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है। इस बारिश के बाद दिन और रात दोनों के तापमान में कमी आ सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
Published on:
14 Oct 2023 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
