22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain: पश्चिमी विक्षोभ से यूपी में फिर होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, इस तारीख के बाद साफ होगा मौसम

UP Weather: यूपी में ठंड का कहर लगातार जारी है। शीत लहर और कोहरे की वजह से पूरा प्रदेश कांप रहा है। इसी बीच लखनऊ मौसम केंद्र ने एक और ताजा अपडेट दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
it-will-rain-again-in-up-due-to-western-disturbance.jpg

UP Rain Alert: बतादें कि जिसके मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिनों में अफगानिस्तान से आ रहा पश्चिमी विक्षोभ बारिश करेगा जिससे न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। यानी न्यूनतम तापमान पहले से ही पांच डिग्री सेल्सियस से लेकर दस डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। ऐसे में इसमें और गिरावट होगी जिससे ठंड और बढ़ेगी।

11 जनवरी के बाद साफ होगा मौसम
लखनऊ मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 11 जनवरी के बाद प्रदेशवासियों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलेगी। हल्की धूप खिलने लग जाएगी जिससे मौसम भी साफ होगा। हालांकि दिन और रात का जो कोहरा है वो वैसा ही बना रहेगा और शीत लहर भी चलती रहेगी लेकिन धूप निकलने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी।

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम
बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।