
Rain In UP: यूपी में मौनी अमावस्या के बाद होगी बारिश..
Rain In UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में उलट फेर का दौर जारी है। इन सब के बीच मौसम विभाग का ताजा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 29 जनवरी से यह सिलसिला शुरू होगा। माना जा रहा है कि इस दौरान तापमान में भी थोड़ी कमी आएगी। बता दें कि हिमालयी क्षेत्र को एक के बाद एक 2 पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर रहा है। जिसका असर यूपी में भी दिखाई देगा।
उत्तर प्रदेश में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन सर्द हवाएं अभी भी परेशान कर रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। इसके साथ ही की क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। इसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों पर रहेगा। जिससे बागपत, बुलंदशहर, गाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर, शामली में हल्की बारिश हो सकती है।
Published on:
28 Jan 2025 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
