1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain In UP: यूपी में मौनी अमावस्या के बाद होगी बारिश, कहर बरपाएगी ठंडी, कोहरे का भी अलर्ट

Rain In UP: यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है। इस बीच मौसम वैज्ञानिक ने बताया की 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। जिस कारण बारिश की संभावना बन रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
It will rain in UP after Mauni Amavasya

Rain In UP: यूपी में मौनी अमावस्या के बाद होगी बारिश..

Rain In UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम में उलट फेर का दौर जारी है। इन सब के बीच मौसम विभाग का ताजा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। 29 जनवरी से यह सिलसिला शुरू होगा। माना जा रहा है कि इस दौरान तापमान में भी थोड़ी कमी आएगी। बता दें कि हिमालयी क्षेत्र को एक के बाद एक 2 पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर रहा है। जिसका असर यूपी में भी दिखाई देगा।

प्रदेश के कई जिलों में बारिश

उत्तर प्रदेश में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन सर्द हवाएं अभी भी परेशान कर रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। इसके साथ ही की क्षेत्रों में घने कोहरे की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी होगी।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। इसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों पर रहेगा। जिससे बागपत, बुलंदशहर, गाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर, शामली में हल्की बारिश हो सकती है।