
UP Rain: यूपी के मुरादाबाद समेत इन जिलों में कल होगी बारिश..
UP Rain Tomorrow: मौसम विभाग ने कल यानि शुक्रवार को यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर जिलों में बारिश (UP Rain) की संभावना जताई है। बारिश होने से प्रदेश के इन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। साथ ही मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री कम दर्ज किया जा सकता। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण यूपी के मौसम में बदलाव दिखने लगा है। यूपी में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए आवश्यक जतन कर रहे हैं। बढ़ती ठंड में गर्म कपड़ों की लेयर्स में पैक लोग अलाव के सहारे दिन गुजार रहे हैं और गर्म रहने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बरेली, बदायूं, रामपुर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, अयोध्या, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, लखीमपुर खीरी, संत कबीरदास नगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और अंबेडकरनगर में कल यानी 13 दिसंबर को बारिश (UP Rain) की संभावना जताई गई है।
संबंधित विषय:
Updated on:
12 Dec 2024 08:47 pm
Published on:
12 Dec 2024 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
