
Karni Sena Demonstration in Moradabad: राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को मुरादाबाद में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गोगामेड़ी के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
मुरादाबाद में देर शाम हनुमान मूर्ति तिराहे पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में हनुमान मूर्ति तिराहे पर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें ऐसी सजा दी जाए कि वो एक नजीर बने। प्रदर्शन के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन भी स्थानीय प्रशासन को सौंपा।
इस प्रदर्शन की वजह से सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा। एहतियातन अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया था। सीओ कटघर गणेश गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे।
Published on:
06 Dec 2023 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
