
करवा चौथ 2018: चन्द्र दर्शन के साथ ही करवा चौथ के दिन ये उपाय पति को उम्र के साथ कर देगा मालामाल
मुरादाबाद: हिन्दू धर्म में वैसे तो सभी त्योहारों का अपना विशेष महत्व है। लेकिन करवा चौथ पति-पत्नी के प्यार का सबसे बड़ा पर्व है। प्राचीन मान्यताओं के मुताबिक इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु के लिए सूर्योदय से लेकर रात्रि चन्द्र दर्शन तक निर्जल व्रत रखतीं हैं। इस बार करवा चौथ का ये पर्व 27 अक्टूबर को पड़ रहा है। करवा चौथ कैसे मनाएं और कब है शुभ मुहूर्त व् अन्य ज्योतिष विधानों के लिए टीम पत्रिका ने महानगर के वरिष्ठ ज्योतिषी पंकज वशिष्ठ से चर्चा की। जिसमें उन्होंने विस्तार से जानकारी दी।
इस नक्षत्र में है करवाचौथ
ज्योतिष पंकज वशिष्ठ के मुताबिक इस बार करवा चौथ का पर्व 27 अक्टूबर को कृतिका नक्षत्र में चौथ तिथि में है। ये तिथि भगवान गणेश की तिथि मानी जाती है। भगवान गणेश सभी संकटों को हरने वाले हैं। इसलिए उनकी पूजा स्त्रियों को सौभाग्यशाली बनाती है। पंकज वशिष्ठ के मुताबिक इस दिन सुबह उठकर दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर भगवान गणेश की पूजा करें।
ऐसे करें पूजा
इस दिन सुबह पूजा में भगवान गणेश के आगे पीला और लाल पुष्प यानि गुलाब और गेंदे का पुष्प गणेश जी को अर्पित करें। दूर्वा घास की नौ डालियां लाल कपडें में बांधकर गणपति संकट नाशक स्त्रोत का पाठ करें और जब वह पूरा हो जाए तो उसे गणेश जी को अर्पित करें। सुपारी पर सिन्दूर या रोली का तिलक करके समर्पित करें।
ये अचूक उपाय
इसके साथ ही उन्होंने पति के जीवन की सभी कठिनाइयों को दूर करने के लिए अचूक उपाय भी बताया कि इसमें व्रत वाली स्त्रियां मन ही मन में ओम गण गणपते नमः का जप करें।
पति को होगा लाभ
वहीँ रात्रि में चन्द्र दर्शन के बाद जो प्रक्रिया हर साल करते हैं वो तो करें ही,इसके अलावा चंद्रमा के समक्ष अपने और अपने पति की लम्बाई का कलावा लेकर उसमें सुपारी और अक्षत रखकर गणपति का ध्यान करें और उसे लाल कपडे में बांधकर साल भर तक अपने घर में पवित्र जगह रखें। अगले साल फिर यही प्रक्रिया करें और पुराने वाले को नदी या बहते हुए पानी में छोड़ दें।
नवविवाहित दंपति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, देखें वीडियो
स्वास्थ्य रहेगा सही
यही नहीं जिन महिलाओं के पतियों का स्वास्थ्य बेहद खराब है वे इस दिन नारियल साबुत हरे मूंग सात बार उतारकर बहते हुए जल में प्रवाहित करें। सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी। ये अचूक उपाय है।

Published on:
23 Oct 2018 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
