
Moradabad News: चाइनीज मांझे से मजदूर की कटी गर्दन।
Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद के दिल्ली रोड लोकोशेड पुल पर रविवार दोपहर एक बाइक सवार मजदूर की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके गले में 15 टांके लगाए। इसके अलावा, उसकी दो अंगुलियां भी चोटिल हो गई हैं।
बता दें कि एकता कॉलोनी निवासी रवि प्रजापति(24 वर्ष) मंडी समिति में मजदूरी का काम करता है। रविवार दोपहर करीब तीन बजे मजदूर अपने फूफा को छोड़ने के लिए सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पीली कोठी पर बाइक से गया था। रवि बाइक से घर लौट रहा था। दिल्ली रोड स्थित लोकोशेड पुल पर पहुंचने पर अचानक उसकी गर्दन चाइनीज मांझे के चपेट में आ गई।
गर्दन से मांझे को निकालने की कोशिश में वह बाइक से गिर गया। इस बीच गर्दन से खून गिरने लगा। दो उंगलियां भी चोटिल हो गई थी। मांझे से गर्दन कटी देखते ही राहगीरों की भीड़ पुल पर इकट्ठा हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस के कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Published on:
07 Oct 2024 07:20 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
