scriptनहीं सुधर रहे योगी के अफसर, गोमांस का डर दिखाकर जानवरों की डाक्टर ले रही रिश्वत, वीडियो वायरल | Lady veternity docter take bribe video viral | Patrika News

नहीं सुधर रहे योगी के अफसर, गोमांस का डर दिखाकर जानवरों की डाक्टर ले रही रिश्वत, वीडियो वायरल

locationमुरादाबादPublished: Jan 01, 2019 06:20:08 pm

Submitted by:

jai prakash

महिला पशु चिकित्सक ग्रामीणों से गोमांस का डर दिखाकर रिश्वत मांग रही है।

moradabad

नहीं सुधर रहे योगी के अफसर, गोमांस का डर दिखाकर जानवरों की डाक्टर ले रही रिश्वत, वीडियो वायरल

मुरादाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ के लाख दावों के बाद भी अफसर अपनी करतूतों में सुधार नहीं ला रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर जनपद में सामने आया है। जिसमें महिला पशु चिकित्सक ग्रामीणों से गोमांस का डर दिखाकर रिश्वत मांग रही है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पूरे महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में डीएम राकेश कुमार सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जश्न के जोश आैर नशे में टल्ली होकर चौराहे पर पुलिस से भिड़े युवक तो दिखा एेसा नजारा- देखें वीडियो

एक हफ्ते पहले का मामला

वीडीओ के मुताबिक की एक सप्ताह पहले काशीपुर तिराहे पर पुलिस ने सक्टू नगला गांव निवासी एक युवक को पकड़ा था, जो घर में दावत के लिए पांच किलो मीट लेकर जा रहा था। पुलिस ने मीट को देखकर गोमांस होने का संदेह जताया। इस पर युवक ने रसीद दिखाकर बताया कि यह गोमांस नहीं बल्कि भैंस का मीट है, लेकिन पुलिस अफसर नहीं माने। उन्होंने मीट की जांच करने के लिए पशु चिकित्सक डॉ.सुमन को बुलाया। इस बीच युवक के गांव के कुछ लोग भी आ गए। काशीपुर तिराहे पर पशु चिकित्सक ने आते ही युवक और ग्रामीणों को धमकाने लगीं। कई बार समझाने के बाद भी पशु चिकित्सक नहीं मानी और मीट को गोमांस बताने में लगी रहीं। इस दौरान उसने रिश्वत की मांग कर डाली। इस पर ग्रामीण परेशान हो गए, लेकिन उन्होंने कहा कि हमें कुछ वक्त दें गांव से पैसा जमा करके लाते हैं।

AMROHA: NIA की टीम ने फिर मारा के आरोपी के घर छापा, मिले सामान को देखकर अफसरों के भी उड़ गए होश

चंदा करके लाये रकम

ग्रामीण चंदा करके पशु चिकित्सक डॉ सुमन को रिश्वत देने पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडीओ बना लिया। वीडियो में पशु चिकित्सक खुलेआम यह कहते हुए दिख रही हैं कि अगर तय पर रकम नहीं दी तो घर आकर देनी पड़ेगी। ग्रामीण जब रुपये लेकर आते है तो वह अपने हाथों से रिश्वत की रकम को अपने पर्स में डाल लेती हैं। वहीं ग्रामीण भी उनको धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि आप का शुक्रिया आप ने बड़ा काम कर दिया है।

जश्न के दौरान बार में पुलिस आैर प्रशासन की टीम ने मारा छापा तो दिखा एेसा नजारा, भागने लगे लोग- देखें वीडियो

 

जांच के आदेश

रिश्वत का वीडीओ देखने के बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बृजेश गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला बेहतर गंभीर और संवेदनशील है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
तीन तलाक बिल को लेकर इस मुस्लिम महिला ने दी सोनिया, मायावती और ममता बनर्जी को बड़ी चेतावनी, देखे वीडियो-

उधार के बता रहीं रकम

वहीं उधर डॉ सुमन ने बताया कि मैंने 50 हजार रुपये उधार दिए थे, वही व्यक्ति लौटाने आया था। किसी से कोई रिश्वत नहीं ली थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो