14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदुए के आतंक से परेशान है इस जिले के लोग,वन विभाग नहीं ले रहा सुध

तेंदुए ने घर मे घुसकर भैंस के बच्चे पर हमला कर निवाला बनाया है। जिससे ग्रामीणों में दहसत का माहौल है और लोग काम्बिंग में जुटे हैं।

2 min read
Google source verification
moradabad

अमरोहा: जनपद में तेंदुए ने घर मे घुसकर भैंस के बच्चे पर हमला कर निवाला बनाया है। जिससे ग्रामीणों में दहसत का माहौल है और लोग काम्बिंग में जुटे हैं। लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा सातवे आसमान पर है और ग्रामीण गांव में पहरा लगा रहे हैं। जबकि वन विभाग ने अभी तक पिंजरा लगाने की जहमत नहीं उठाई है। ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके।

गिरफ्तारी के डर से बसपा ने बदला आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम का स्थल

पहले पड़ोसियों के घरों की बाहर से कुंडी लगा दी फिर इस घर में जाे किया, बेहद...

जिले के सहजादपुर गांव है जहां ग्रामीण दिन में भी पहरा लगा रहे हैं। और दहशत में जीने को मजबूर हैं। वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश भी करने को तैयार नही हैं। काफी समय पहले तेंदुए के दो शावक भी इसी गांव से वन विभाग की टीम ने पकड़े थे। ग्रामीण खेत मे काम करते वक़्त आये दिन तेंदुए से रु ब रु होते ही रहते हैं। प्रशासनिक अफसरों से लेकर राजनीति के गलियारों तक तेंदुए के ख़ौफ़ की धमक पहुंची नही है।

ग्रामीणों को रात को पहरा देना पड़ता है और नींद आते ही क्या जानवर क्या इंसान कौन निवाला बन जाये किसे पता है और तो ओर अगला नंबर किसका होगा बस इसी इंतजार में रहते हैं। ग्रामीण हुकुम सिंह की मुताबिक कई बार वन विभाग और स्थानीय अधिकारीयों को सूचना दे दी गयी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। चूंकि इस समय खेतों में कटाई चल रही है तो रात में भी काम करना पड़ रहा है। जिससे हर समय खतरा बना रहता है।

बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने इस नेता को फिर सौंपी बड़ी जिम्मदारी

भाजपा विधायक ने लगाए बेसिक शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप,जानकर चौंक जायेंगे आप

वहीँ डीएफओ सैयद बाकर रजा के मुताबिक वन विभाग तेंद्ये को पकड़ें के लिए प्रयास रत है। लेकिन अभी सफलता नहीं मिल रही। यहां बता दें कि इस इलाके में तेंद्ये और जंगली जानवरों की आवक भोजन और पानी की उपलब्धता के चलते बढ़ गयी है। फिर गंगा और रामगंगा नदी का जंगल और किनारा इन जंगली जानवरों के लिए काफी मुफीद रहता है। जिससे इन्हें शिकार भी आसानी से मिल जाता है।