
crackers
मुरादाबाद: दीपावली को लेकर तैयारियां बा तेज हो गयीं हैं, वहीँ दिवाली में पटाखों की बिक्री को लेकर भी नियम और स्थान तय कर दिए गए हैं। एडीएम सिटी राजेन्द्र सिंह सेंगर ने मीटिंग कर अधीनस्थ अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए। जिसमें निर्देश दिए गए कि बिना लाइसेंस के कोई भी पटाखे की बिक्री नहीं कर सकेगा। इसके अलावा जहां भी पटाखा बाजार लगेगा वहां आग से निपटने की इंतजाम करने पड़ेंगे।
अधिकारी करेंगे निरीक्षण
बैठक में तय किया गया है कि किसी स्थान पर भी सुरक्षा के साथ समझौता नहीं होगा। टीन शेड में सभी दुकानें लगेंगी। कपड़े का इस्तेमाल कहीं नहीं किया जाएगा। चिन्हत नौ स्थानों पर पचास के आसपास दुकाने लगाई जाती हैं कुछ स्थानों पर यह संख्या कम भी है। तकरीबन वही पुराने स्थलों पर ही पटाखा की दुकानें लगाई जाएंगी। लाजपत नगर में आबादी की वजह से सुरक्षा की बात आड़े आ रही है। यह स्थान अग्निशमन अधिकारी की सहमति के बाद ही तय किया जाएगा। अफसर पहले स्थलीय निरीक्षण करेंगे इसके बाद हरी झंडी दी जाएगी।
Published on:
10 Oct 2019 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
