
मुरादाबाद में फिल्मी स्टाइल में मोबाइल टावर पर चढ़ा प्रेमी युगल
Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद में शादी की जिद पर अड़ा एक प्रेमी युगल शनिवार की देर रात फिल्मी स्टाइल में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिसके बाद घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता चला। परिजनों और पुलिस ने समझाकर नीचे उतारा तो युवती ने हाथ की नस काटकर जान देने की धमकी दी। पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। पुलिस दोनों के परिजनों से बात कर रही है। मामला ठाकुरद्वारा थाना इलाके से जुड़ा हुआ है।
शनिवार की रात काशीपुर रोड स्थित मोबाइल के टावर पर चढ़े एक युवक-युवती को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई और दोनों को नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन काफी देर तक दोनों नीचे नहीं उतरे और हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। टावर पर चढ़े प्रेमी युगल की पहचान इलाके के मुड़िया खेडा गांव के एक युवक के रूप में हुई है। युवती जौनपुर जनपद की बताई जा रही है। दोनों अलग-अलग जाति के हैं।
गांव मुड़िया खेड़ा का एक युवक जौनपुर में मजदूरी करता था। इस दौरान वहां की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। 15 दिन पूर्व युवक उसे लेकर अपने गांव आया था। इनकी शादी में दोनों परिवारों की रजामंदी नहीं हो पा रही थीं, जिसके कारण इन्होंने टावर पर चढ़ कर हंगामा खड़ा कर दिया।
Updated on:
29 Oct 2024 08:26 pm
Published on:
01 Sept 2024 03:05 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
