
UP Crime: प्रेमिका का रिश्ता होने से भड़का शादीशुदा युवक | Image Source - Social Media
Lover girlfriend was murdered in UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 23 दिन से लापता बीटीसी छात्रा की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। मैनाठेर थाना क्षेत्र की इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कोई और नहीं बल्कि छात्रा का शादीशुदा प्रेमी केहर सिंह निकला। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर युवती का कंकाल बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी केहर सिंह युवती से प्रेम करता था, लेकिन जब उसे पता चला कि युवती का रिश्ता तय हो गया है, तो वह आपा खो बैठा। नाराज होकर उसने 20 मई को छात्रा की हत्या कर दी और शव को मुरादाबाद-अमरोहा बॉर्डर पर छजलैट थाना क्षेत्र की नदी में फेंक दिया।
आरोपी की निशानदेही पर जब पुलिस नदी किनारे पहुंची, तो वहां से सिर्फ खोपड़ी और कुछ हड्डियां बरामद हुईं। पुलिस को आशंका है कि शव को जानवरों ने खा लिया। बरामद अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और डीएनए जांच के लिए नमूने भी लिए गए हैं।
मैनाठेर थाना क्षेत्र के नगलिया मशकूला निवासी रामपाल ने 31 मई को थाने में बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी किरन रामगंगा विहार स्थित आरएसडी एकेडमी से बीटीसी कर रही थी। 20 मई को वह यह कहकर घर से निकली थी कि उसका कॉलेज टूर है। लेकिन इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और वह लापता हो गई।
किरन के लापता होने के बाद रामपाल ने जानकपुर निवासी केहर सिंह के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी थी। पुलिस ने जब केहर सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने कबूल कर लिया कि उसने किरन की हत्या कर दी है।
इस मामले में मैनाठेर पुलिस ने हत्या में शामिल केहर सिंह के साथ तीन अन्य लोगों प्रमोद, विशेषपाल और जगदीश को भी गिरफ्तार कर लिया है। चारों को जेल भेज दिया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और सभी सबूत जुटाए।
पुलिस का कहना है कि युवती के अस्थि अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही डीएनए नमूने लिए गए हैं, जिससे शव की शिनाख्त की पुष्टि हो सके। मामले में आगे की जांच जारी है।
Published on:
14 Jun 2025 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
