
मुरादाबाद में पत्नी की निर्मम हत्या कर नदी में फेंका सिर..
Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। टीपी नगर इलाके में रहने वाले शाने आलम नामक युवक ने पहले पत्नी की गर्दन काटी, फिर सिर को रामगंगा नदी में फेंक दिया और धड़ को घर में सीढ़ियों के नीचे गड्ढा खोदकर दफना दिया।
हत्या के बाद आरोपी पति शाने आलम ने तबस्सुम के लापता होने की कहानी बनाई और पुलिस व परिजनों के साथ मिलकर उसे ढूंढने का नाटक करता रहा। लेकिन जब पुलिस को शक हुआ और उसने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी टूट गया और पूरे हत्याकांड का खुलासा किया।
जानकारी के अनुसार तबस्सुम का पहला निकाह आसिफ नामक युवक से हुआ था, जिसने उसे टीपी नगर में एक मकान दिलाया था। यह मकान तबस्सुम के नाम था, जिसमें वह अपने दूसरे पति शाने आलम उर्फ रेहान के साथ रह रही थी। रेहान इस मकान को बेचना चाहता था, लेकिन तबस्सुम इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
12 मई को तबस्सुम अचानक गायब हो गई। इस पर तबस्सुम की मां ने मझोला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पूछताछ के दौरान रेहान ने शुरू में झूठी बातें बताईं और गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने कबूल कर लिया कि उसने ही तबस्सुम की हत्या की है।
रेहान ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी का सिर काटकर रामगंगा नदी में फेंक दिया और धड़ को घर में सीढ़ियों के नीचे दफन कर दिया। पुलिस ने जब बताई गई जगह खुदाई करवाई तो वहां से सिर कटी लाश बरामद हुई। बाद में नदी से तबस्सुम का सिर भी बरामद कर लिया गया।
तबस्सुम के पिता शहादत ने कहा कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने शव के दोनों हिस्सों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Published on:
13 May 2025 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
