26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएलआर कोच में मफलर के सहारे झूला युवक

सहारनपुर मुरादाबाद पैसेंजर में रविवार को ट्रेन के एसएलआर कोच में एक युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Mar 02, 2015

मुरादाबाद। चलती ट्रेन से फेंकने की कई घटनाएं तो आपने सुनी ही होंगी लेकिन चलती ट्रेन में खुद को फांसी लगा लेना, यह तो विचित्र मामला हो गया। सहारनपुर मुरादाबाद पैसेंजर में रविवार को ट्रेन के एसएलआर कोच में एक युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि एसएलआर कोच का गेट बंद होने के कारण इस घटना की भनक काफी देर बाद लगी। हालांकि सहारनपुर स्टेशन से ट्रेन में चढ़े इस युवक ने कुछ देर बाद ही गेट बंद कर लिया था और उसको गेट बंद करते हुए स्टाफ ने देख लिया था। लेकिन इतना ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद, ट्रेन के गार्ड और आरपीएफ ने एसएलआर कोच का गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन युवक ने नहीं खोला। अंत में बिना गेट खुले ही ट्रेन को क्लीनिंग के लिए वाशिंग लाइन में भेज दिया गया।

वाशिंग लाइन में ट्रेन के सफाई कर्मचारियों ने बंद एसएलआर कोच को खोलने की कोशिश की। काफी देर तक गेट न खुलने पर रेल कर्मचारियों ने कटर से दरवाजे का हुक काटा और गेट खोला। गेट खुलने के बाद युवक को ब्लाक की पाइप से मफलर के सहारे झूलता हुआ पाया।

मौके पर मौजूद जीआरपी ने शव को नीचे उतार। युवक जेब से जम्मू से कटरा तक का टिकट मिला है। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी की टीम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

image