
पत्नी के इस काम से नाराज होकर शख्स ने संगे भार्इ को दे दी एेसी खौफनाक सजा,जानकर रह जाएंगे हैरान
रामपुर।उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक भार्इ ने अपनी पत्नी आैर बड़े भार्इ से नाराज होकर एेसा कदम उठा लिया।जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।दरअसल नाराज भार्इ ने अपने संगे बड़े भार्इ की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी।इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।वहीं उसके खास लोगों ने बताया कि यह काम उसने बड़े भार्इ आैर पत्नी की इन हरकतों से परेशान होकर किया।जिसको लेकर लोग उसे अक्सर ताना देने लगे थे।वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
छोटे से अलग रह रहा था बड़ा भार्इ
रामपुर जिले के कोइली गांव में रघुवीर रहता था। उसकी कुछ सालों पहले शादी हुर्इ थी। लेकिन इसी कुछ दिन बाद उसके बड़े भार्इ की पत्नी की मौत हो गर्इ थी। आरोप है कि इसके बाद से बड़ा भार्इ राम भरोसे रघुवीर की पत्नी के साथ रहने लगा।कुछ दिनों तक तो रघुवीर को इसकी जानकारी नहीं मिली। आरोप है कि इसके कुछ दिनों बाद ही वह छोटे भार्इ की पत्नी को लेकर हलद्वानी में रहने लगा।इस पर रघुवीर की पत्नी ने भी कोर्इ एतराज नहीं जताया।आैर दोनों गांव छोड़कर एक साथ रहने लगे।जिसके बाद से ही रघुवीर पत्नी आैर भार्इ से बैर रखने लगा।
गांव वाले देते थे ताने आैर
आरोप है कि आरोपी की पत्नी को बड़े भार्इ के साथ रखने पर गांव वाले उसे ताना देते थे।जिसकों लेकर रघुवीर ने अपने बड़े भार्इ रामभरोसे आैर अपनी पत्नी से बात करना बंद कर दिया था।वह अपने गांव कोइली में अकेला रहता था। जबकि उसकी पत्नी उसके बड़े भार्इ रामभरौसे के साथ रहती थी।
भार्इ के आते ही उठाया ये खौफनाक कदम
जानकारी के अनुसार गुरुवार को रघुवीर का बड़ा भार्इ रामभराेसे हलद्वानी से उसके पास कोइली आया था। इस दौरान उसने रघुवीर से बातचीत की। लेकिन गुस्साएें रघुवीर ने शाम के समय मौका मिलते ही भार्इ की अपने घर में ही कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी मौके पर ही कुल्हाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने लहूलुहान हालत में रामभरोसे को पड़ा देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
Published on:
08 Jun 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
