28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद के मेयर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में तीसरी बार ली मेयर पद की शपथ, क्या बोले भूपेंद्र चौधरी जानिए?

Moradabad News : नवनिर्वाचित महापौर विनोद अग्रवाल व 70 पार्षदों ने ली शपथ  

less than 1 minute read
Google source verification
मुरादाबाद के मेयर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में तीसरी बार ली मेयर पद की शपथ, क्या बोले भूपेंद्र चौधरी जानिए?

नवनिर्वाचीत मेयर के साथ शपथ ग्रहण के बाद ख़ुशी का इज़हार करते प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद व बीजेपी पदाधिकारी

शुक्रवार को पंचायत भवन सभागार में कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित मेयर विनोद अग्रवाल को शपथ दिलाई उसके बाद महापौर ने 10-10 पार्षदों के समूह को शपथ दिलाने का काम किया। इस तरह शहर की सरकार ने शपथ ग्रहण के साथ ही कामकाज संभाला।

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा मुरादाबाद की जनता ने आने वाले 5 साल तक अपनी अपेक्षा आवश्यकता के अनुसार काम करने का जनादेश दिया हैं सभी लोग नगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए काम करेंगे। नगरों को सजाने और संवारने का काम करेंगे।

वही कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने मंच से बोलते हुए सबसे पहले मेयर विनोद अग्रवाल को तीसरी बार मेयर बनने पर बधाई दी इसके बाद उन्होंने ट्रिपल इंजन की सरकार की बात कह कर कहा मुरादाबाद की जनता की सेवा के लिए सब लोग एकजुट होकर आगे बढ़कर योगदान देंगे। जितिन प्रसाद ने कहा मुरादाबाद के विकास के लिए जो परियोजनाएं होंगी पूरा समर्थन और पूरी क्षमता से काम किया जाएगा ताकि मुरादाबाद के एक-एक गली मोहल्ला और वार्डो में विकास दिखाई दे।

इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी एडवोकेट सत्यपाल सिंह सैनी, पूर्व सांसद सर्वेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. सैफाली चौहान, विधायक रितेश गुप्ता, कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, नगर आयुक्त संजय चौहान, समेत भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे।

Story Loader