
Moradabad News: मुरादाबाद में नवरात्र में बेच रहे थे मांस।
Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद में मांस बिक्री पर रोक के बाद भी पाकबड़ा में कुछ लोगों ने दुकानें खोल दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दुकान बंद करवा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की।
जिले के पाकबड़ा में नवरात्र में मांस की बिक्री पर रोक के बावजूद दुकानदारों ने दुकानें खोल दीं और मांस बेचने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दुकान बंद करने कहा तो दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में तीन दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया।
दुकानदारों ने पुलिस पर तोड़फोड करने का आरोप लगाया है। नगर में नवरात्र पर मांस की बिक्री पर रोक है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मांस बेचने वालों ने दुकानें खोल रखी हैं। गुरुवार को नगर के कुरैशी मोहल्ले के आधा दर्जन से ज्यादा दुकानदारों ने अपनी दुकान खोल लीं और मांस की बिक्री शुरू कर दी।
पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुकानों को बंद करा दिया। दुकानों को बंद कराकर पुलिस लौट आई थी। पुलिस के जाने बाद दुकानदारों ने फिर से दुकानों को खोल लिया और फिर से मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस फिर से मौके पर पहुंच गई और दुकानों को बंद करने को कहा तो दुकानदार हंगामा करने।
हंगामे की सूचना पाकर और अधिक संख्या में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में फरीद, अफजल और आलम नाम के दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। दुकानदार सालिम ने बताया कि दुकानों के बंद होने की सूचना नहीं थी। नगर में एक ठेकेदार सभी को मांस सप्लाई करता है।
वह मांस लेकर आ गया और सभी दुकानदारों को मांस दे दिया था। पूरे प्रदेश में रोक के बाद ठेकेदार को मांस कहां से मिला था। उसकी जांच करने के बजाय पुलिस ने दुकानदारों पर कार्रवाई शुरू कर दी।
Published on:
05 Oct 2024 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
