
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट पर है मेगा ब्लॉक, जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
मुरादाबाद: मंडल में ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ाने और ट्रैक की मरम्मत के लिए आज पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। जो सुबह 11 बजे से शाम चार बजकर 5 मिनट तक रहेगा। इसमें रोजा और लक्सर के बीच कई जगह ट्रैक मरम्मत की जाएगी। इसको लेकर कई ट्रेनों को रोका जाएगा व् कुछ की रफ़्तार धीमी की जाएगी। जिस कारण यात्रियों को ख़ासा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इस ब्लॉक के कारण ज्यादातर लखनऊ सहारनपुर और दिल्ली रूट की ट्रेनें प्रभावित होंगी।
शादी के बाद नाग देवता मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका के साथ हुआ कुछ एेसा कि बुरी तड़पने लगे, देखें वीडियो
कर्मी तैयार
डीआरएम अजय कुमार सिंघल ने बताया कि ट्रैक दुरुस्त करने के लिए आज ब्लॉक लिया गया है। शाम तक काम निपटने के बाद ट्रेनों का संचालन शूरू हो जायेगा। इंजीनियरिंग की टीम पूरी तरह तैयार है और निर्धारित समय में काम पूरा कर लिया जायेगा।
VIDEO: शनिवार से शुरू हुई है नवरात्रि, इसलिए बन रहा शुभ संयोग, मां को प्रसन्न करने के लिए इससे बनाए भोग
ऐसे होगा काम
बरेली कैंट और बरेली के बीच बारह बजकर चालीस मिनट तक,बरेली से रामपुर के बीच साढ़े ग्यारह बजे से चार बजे तक। फिर रामपुर से मुरादाबाद तक बारह बजे से पांच बजे तक काम चलेगा। नजीमाबाद और लक्सर के बीच ग्यारह बजे से चार बजे तक ट्रैक पर काम होगा।
BIG NEWS: चुनाव से पहले शिवपाल यादव को बड़ा झटका, अखिलेश यादव की बल्ले-बल्ले
ये ट्रेनें प्रभावित
इन पूरे पांच घंटे के दौरान चंदौसी ऋषिकेश पैसेंजर, दोनों रूट पर पूरी तरह रद्द की गयी है। सीतापुर शाहजहांपुर पैसेंजर,वाराणसी बरेली एक्सप्रेस,भी रद्द रहेगी। जबकि हवादा हरिद्वार,दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस,कोलकाता जम्मूतवी बीच बीच में रोकरोक कर चलाई जाएंगी।
पहले से हैं रद्द
यहां बता दें कि अभी भी मंडल में राज्य रानी और डबल डेकर दिसम्बर से निरस्त चल रही है। पहले इन्हें 14 फरवरी से शुरू होना था। लेकिन पहले इन्हें 31 मार्च तक बढाया गया फिर अब 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। करीब दर्जन भर ट्रेनें पहले से निरस्त हैं। और अब फिर सप्ताह में मेगा ब्लॉक के चलते यात्रियों को ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
06 Apr 2019 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
