6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावों के बीच रामपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी खामी आई सामने

पत्रिका की पड़ताल में रेलवे की बड़ी लापरवाही आई सामने

2 min read
Google source verification
police checking

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावों के बीच रामपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी खामी आई सामने

मुरादाबाद. स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए पूरे वेस्ट यूपी को लेकर खूफिया एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी हुआ है। इसके मद्देनजर संवेदनशील स्थानों के साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश सभी जिलों में जारी किए गए हैं। इसी के मद्देनजर मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में मंगलवार को पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और सिनेमा घरों के साथ ही होटलों और ढाबों को भी खंगाला। वहीं, जब पत्रिका ने रामपुर शहर में सुरक्षा के इंतजाम की पड़ताल की तो पता चला कि रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए रेलवे स्टेशन के मेन गेट पर लगाया गया मेटल डिटेक्टर खराब पड़ा है । इसके सही कराने के बजाए विभाग के अफसरों ने उठाकर उसे कहीं और रख दिया । यानी रामपुर रेलवे स्टेशन का मेन गेट अब भगवान भरोसे है। गेट पर कोई पूछताछ चेकिंग करने वाला तक नही है। यहां पर न तो कोई पुलिस कर्मचारी है और न ही कोई अधिकारी ही तैनात है। ऐसे में सवाल यह है कि अगर कोई यहां अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।

यह भी पढ़ें- मुसलमानों को चुन-चुनकर गोली मारने वाले गैंग का जब खुला राज तो पुलिस के भी उड़ गए होश

31 दिसंबर 2007 की रात और 1 जनवरी 2008 की अर्ली मॉर्निंग को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर फिदायनी हमला हुआ था, जिसमें 7 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। तभी से रामपुर जिला संवेदनशील माना जाता है। कई साल पहले आकाशवाणी स्टूडियो समेत कई सरकारी संस्थानों को उड़ाने की धमकियां भी मिल थी। बावजूद इसके रेलवे स्टेशन की स्थिति यह है कि मेन गेट पर लगाया गया मेटल डिटेक्टर लंबे अरसे से खराब पड़ा है। उसे सम्भलबाने और बदलवाने की जहमत अभी तक किसी ने नहीं उठाई। हांलाकि, प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है । जीआरपी के अधिकारी ने पत्रिका संवाददाता को बताया कि सुरक्षा के मुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लेकिन जमीनी हकीकत हम सबके सामने हैं।

यह भी पढ़ेंः मुन्ना बजरंगी की हत्या के आरोपी सुनील राठी का शार्प शूटर एनकाउंटर में हुआ पस्त

गौरतलब है कि रामपुर रेलवे स्टेशन की ये हालत तब है, जब स्वतंत्रता दिवस पर खूफिया एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के दावे किए जा रहे हैं। रामपुर की जीआरपी भी यहां सक्रिय है। रेलवे स्टेशन पर RPF और जीआरपी पुलिस के अफसर व कॉेस्टेबल ट्रेनों के अंदर घुसकर चैकिंग कर रहे हैं। वहीं, मुरादाबाद में सीओ कटघर सुदेश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने सबसे पहले मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की। इस दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में संदिग्धों को चेक किया। लावारिश बैग के लोकर भी लोगों को आगाह किया गया। इसके बाद रोडवेज पर चेकिंग की गई। यहां भी बस के साथ यात्रियों के बैगों और उनकी तलाशी ली गई। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की इस कदम से संदिग्धों में हड़कंप मच गया। सुदेश गुप्ता ने बताया कि यह अभियान खूफिया एजेंसियों के हाई अलर्ट के मिले निर्देशों के बाद चलाया जा रहा है। इसमें संदिग्धों की तलाशी के साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। ये अभियान बुधवार देर शाम तक लगातार जारी रहेगा। मंगलवार को रोडवेज के साथ ही वेव सिनेमा, पीवीआर सिनेमा को भी खंगाला गया। इस दौरान कहीं कोई संदिग्ध पकड़ में नहीं आया है। एहतियातन हर थाना क्षेत्र में शरारती तत्त्वों पर नजर रखी जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग