18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बारिश को लेकर आया मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन शहरों में दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘मिगजाम’ का प्रभाव

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में बारिश ने मौसम के तेवर बदल दिए है। ठंड के मौसम के बीच अचानक बढ़ी गर्मी और फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने के बाद स्थिति बदलती दिख रही है।

2 min read
Google source verification
UP Weather Alert

UP Weather News: मंगलवार को कई जिलों में बारिश हुई है। बुधवार को भी पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना है। इसी दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। इसी तरह 6 और 7 दिसंबर को पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की उम्मीद जताई गई है।

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई है। इस कारण दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश के ताजा बने सिस्टम के बाद प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार है। प्रदेश के नजीबाबाद और मुरादाबाद में सबसे कम 13.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह मेरठ में 13.4 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरनगर में 13.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें:मंडप छोड़ दुल्हन प्रेमी के घर पहुंची, दूल्हे के उड़ गए होश, दूसरी युवती से हुआ विवाह, जानें पूरा मामला

चक्रवात के आसार की संभावना
मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार राजस्थान से चलकर मध्य प्रदेश की ओर आने वाले साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव पश्चिमी यूपी पर है। इसके चलते सोमवार को लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, कानपुर और बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, आगरा, इटावा समेत कुल 20 जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी से बौछार पड़ने के आसार हैं। इससे 24 घंटे बाद तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पश्चिमी और मध्यवर्ती भागों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मिचौंग की वाह्य परिधि का प्रभाव पहुंचने से 6 से 7 दिसंबर को विंध्य और आसपास के सुदूर दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्रों में आसमान में सामान्यतय: बादल छाए रहेंगे।