Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद में मंगलवार रात एक मिनी बस ओवरटेक के दौरान पलट गई। हादसे में कंपनी के 20 कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है।
Moradabad Accident News: मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अगवानपुर ओवरब्रिज से पहले ओवरटेक के प्रयास में एक मिनी बस पलट गई, जिसमें फाइनेस्की कंपनी के 20 कर्मचारी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, छजलैट थाना क्षेत्र के लदावली गांव स्थित फाइनेस्की कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी हर रोज की तरह मंगलवार रात भी काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 12:15 बजे मिनी बस 30 कर्मचारियों को लेकर पीतल बस्ती की ओर जा रही थी। जैसे ही बस अगवानपुर ओवरब्रिज के पास पहुंची, चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई।
हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे वाहन रुक गए। सूचना मिलते ही अगवानपुर चौकी इंचार्ज सुनील राठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया और निजी वाहनों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
इस हादसे में चालक अरविंद चौधरी समेत चंद्रपाल, प्रदीप, राकेश, संजीव, लल्लू, विशाल, प्रेमपाल, अमित, नाजिम, राजेंद्र, मोहम्मद कासिम, पृथ्वी सिंह, बाबू, गजाराम सिंह, महिपाल सिंह, जोगेंद्र सिंह, माहेश्वरी और कस्तूरी घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिर बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक द्वारा अचानक ओवरटेक करने के प्रयास में यह हादसा हुआ। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
हादसे के तुरंत बाद जिस तरह स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की, वह सराहनीय रहा। पुलिस प्रशासन ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए हालात को काबू में लिया और घायलों को सही समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई।