15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabd News : सरकार की योजनाओं से वंचित लाभार्थियों का कराया जाएगा सर्वे, राज्य मंत्री गुलाब देवी

Moradabad News : मोदी सरकार के 9 साल के कार्यों को गिनाने पहुंची राज्यमंत्री  

less than 1 minute read
Google source verification
Moradabd News : सरकार की योजनाओं से वंचित लाभार्थियों का कराया जाएगा सर्वे, राज्य मंत्री गुलाब देवी

कार्यकर्ताओं को मंच से संबोधित करती हुई राज्य मंत्री गुलाबो देवी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर विधानसभा का आयोजन लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन लाइनपार स्थित रामलीला ग्राउंड के पास एक निजी बैंक्विट हॉल में हुआ। कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाबो देवी वतौर मुख्य अतिथि पहुंची। सम्मेलन का सुभारंभ मंत्री द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया।

इस दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने मंच से बोलते हुए कहा कि सरकार का 9 साल का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा सरकार द्वारा जनहित में अनेकों योजनाएं चलाकर शहर से लेकर गांव के गरीबों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि आवास योजना के माध्यम से देश के करोड़ों लोगों को आवास मयस्सर कराया। शौचालय निर्माण हो या किसान सम्मान निधि,पेंशन योजना,से गरीबों को लाभ मिला तो आयुष्मान कार्ड योजना चलाकर गरीबों को पांच लाख रुपए तक इलाज कराने की सुविधा दिलाया।

विभिन्न पेंशन योजनाओं के माध्यम से जरूरत मंद लोगों को लाभ मिल रहा है।सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब बेटियों के हाथ पीले कराए गए।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 9 वर्षों का कार्यकाल वेमिशाल रहा। ,सरकार ने फैसला लिया हैं कि जिस परिवार को आजतक सरकार द्वारा चलाई गई किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है उन सभी का सर्वे कराकर योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।मंत्री ने जनता के बीच में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और उपलब्धियों को लाभार्थियों को बताया।