26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News: प्रभावी मतदाता सम्मेलन में पहुंचे राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी

भाजपा के प्रभावी मतदाता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जसवंत सिंह सैनी  

less than 1 minute read
Google source verification
Moradabad News: प्रभावी मतदाता सम्मेलन में पहुंचे राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी

प्रभावी मतदाता सम्मेलन में पहुंचे राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी

प्रदेश के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी गुरुवार को मुरादाबाद पहुचे। उन्होंने मझोला लाइनपार में सरस्तवती धर्मशाला में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी के कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपाइयों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन

राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर नगर निकाय चुनाव की शुरुआत हो चुकी हैं।उसी के मद्देनजर प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन कर हम जनता के बीच में जा रहे हैं। उसी उद्देश्य के चलते यह कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं।

भाजपा लहराएगी परचम

उन्होंने कहा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की पूरी तैयारी हैं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल हैं। और आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी।

कानून को हांथ में लेने वालों को नही बख्शा जाएगा

जसवंत सिंह सैनी ने अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर मामले के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने पहले ही कह दिया था कि अपराधियों को छोड़ेंगे नहीं और उसी का ही आप लोगों के सामने यह परिणाम हैं। उत्तर प्रदेश में सीधा संदेश है कि कानून को हाथ में लेने वाला व्यक्ति कोई भी हो कितना भी ताकतवर हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।