
रामपुर। सपा नेता आज़म खान लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर बयानबाजी करते आये हैं, लेकिन शनिवार को उनके बेटे व स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आज़म ने भी अपनी विधानसभा से सैकड़ों समर्थकों के साथ मिलकर योगी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। अब्दुला आज़म ने केंद्र और प्रदेश की सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अजीब बिडम्बना है कि उधर देश के प्रधानमंत्री झूठ पर झूठ बोल रहें हैं तो इधर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ किसानों को चीनी मिलों से न उनके गन्ने का पैसा दिला रहे और न ही उनका पूरा कर्ज़ माफ कर रहे हैं।
दरअसल शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रदेशव्यापी आंदोलन था उसी को कामयाब बनाने के लिए सपा नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपनी विधानसभा स्वार टांडा पहुंचे, जहां उन्होंने तहसील परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाकर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान अब्दुल्ला गन्ने की फसल का मुआवजा और सरकार द्वारा की गई किसानों की कर्ज़माफी को लेकर गंभीर हुए। अब्दुल्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
अब्दुला आज़म यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि रामपुर में डंके की चोट पर खनन हो रहा है, कोई रोकने वाला नही हैं। भाजपा सरकार से ऐसी उम्मीद नहीं थी। सरकार से उम्मीद थी गड्डा मुक्त सड़कों की, अच्छे शासन की, किसानों को राहत की, लेकिन यह सब पूरा होना तो दूर अभी शुरू भी नहीं हुआ। रामपुर ज़िले की स्वार विधानसभा में चुनाव के बाद सपा सरकार और आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म का प्रदेश सरकार और उसकी नीतियों के खिलाफ यह पहला विरोध प्रदर्शन था।
चुनाव जीतने के बाद आए विवादों में
दरअसल आजमा खान के बेटे अब्दुल्ला आजम पर विधायक पद के लिए निर्धारित आयु सीमा (25 वर्ष) को पूरा करने के लिए फर्जी आयु प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक चुनाव लड़ते वक्त अब्दुल्ला की उम्र 25 वर्ष से कम थी।
Published on:
27 Jan 2018 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
