25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनारस के गाने ने मचा धमाल तो देर तक थिरके छात्र-छात्राओं के कदम, हुआ माहौल जवा

दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर स्थित एक निजी विवि में आयोजित एक कार्यक्रम में फिल्म अभिेनेता जैद खान और सोनल र्मोटेरो अभिनीत फिल्म बनारस का नया पार्टी गाना रिलीज हुआ। जिसमें युवा भी संगीत की धुन पर थिरके। इस दौरान आयोजन ने पूरा सेट ऐसे ही तैयार किया था जिस प्रकार से फिल्म की शूटिंग के दौरान तैयार किया गया था। गाने की धुन पर कलाकारों ने जमकर डांस किया।

2 min read
Google source verification
बनारस के गाने ने मचा धमाल तो देर तक थिरके छात्र-छात्राओं के कदम, हुआ माहौल जवा

बनारस के गाने ने मचा धमाल तो देर तक थिरके छात्र-छात्राओं के कदम, हुआ माहौल जवा

शहर में अब रिलीज फिल्मी गानों और रिलीज पोस्टरों के कार्यक्रम भी बडे़ पैमाने पर होने लगे हैं। ऐसे ही एक कार्यक्रम एक निजी विवि में आयोजित हुआ। जिसमें मोशन पोस्टर और पहले दो सॉन्ग्स रिलीज़ करने के बाद अब मेकर्स ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ट्रोल पार्टी सॉन्ग रिलीज़ किया। बनारस एक रहस्यमयी प्रेम कहानी है और फिल्म लम्बे समय से अपने दिलचस्प प्रमोशनल कॉन्टेंट के साथ फैंस और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस गाने में गायक नकाश अज़ीज़ की आवाज़ पार्टी का मूड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।


हाल में ज़ैद खान और सोनल मोंटेरो अभिनीत फिल्म बनारस का एक नया पार्टी सॉन्ग रिलीज़ हुआ है। जिसका शीर्षक ष्ट्रोलष् है। फिल्म बनारस 4 नवंबर को रिलीज़ होगी। लेकिन इसके गाने ने अभी से धूम मचाई हुई है। आज आयोजित कार्यक्रम में जब गाने बजाया गया तो सभी लोग थिरक उठे। इस गाने को अजनेश लोकनाथ द्वारा कम्पोज़ किया गया है और नकाश अज़ीज़ द्वारा गाया गया है। यह गाना एक नया पार्टी एंथम होगा। सुनने से पहले से ही लोगों ने इसकी पंच लाइन मनी डज़न्ट मैटर गुनगुनानी शुरू कर दी है। गाने के माध्यम डांस करने का जुनून बहुत खूबसूरती से उभरकर सामने आया। जो कि गाना सुनने वालों के मूड को शांत लहरों के बीच छोड़ने का वादा करता है।

यह भी पढ़ें : CM Yogi Moradabad visit : सीएम योगी मुरादाबाद के दौरे पर, विरोध जताते हुए काली गाड़ियों में पहुंचे तमाम सपा नेता


बताया जाता है कि गाना भारी भीड़ के बीच बैंकॉक में शूट किया गया है। यह एक एक रियल पार्टी पॉपर है। जो युवाओं को खूब लुभा रहा है। इसे यूट्यूब पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह गाना सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगा।
बनारस फिल्म का निर्देशन बेल बॉटम फेम जयथीरता द्वारा किया गया है। फिल्म पूरे भारत में 4 नवंबर 5 भाषाओंए यानि हिंदीए कन्नड़ए तेलुगुए तमिल और मलयालम में रिलीज़ होगी।