
UP Weather: यूपी में जाते-जाते गरजेगा मानसून।
UP Weather Latest Updates: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून अब धीरे-धीरे विदा हो चुका है। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी चार दिन तक गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, संभल, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मऊ, देवरिया तथा आसपास के इलाकों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग बताया कि उत्तर प्रदेश से मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। आने वाले तीन-चार दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जल्द ही इस क्षेत्र में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ने लगेगा। आद्रता का स्तर कम होगा और उमस से राहत मिल जाएगी। आने वाले दिनों में दिन-रात के तापमान में भी गिरावट के आसार हैं।
Published on:
08 Oct 2024 06:37 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
