
मुरादाबाद: सरकारी अधिकारीयों की अनदेखी के चलते टोल कम्पनी ने राजस्व का चूना लगाया है,जिसमें NHAI अधिकारीयों की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। एआईजी स्टांप मुकेश श्रीवास्तव ने स्टांप चोरी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उनके मुताबिक महज 100 रूपए के स्टांप पर NHAI अधिकारीयों ने अनुबंध कर लिया, जोकि नियमता गलत है।
ये पूरा मामला
एआईजी स्टांप मुकेश श्रीवास्तव का कहना है कि इब्राहीमपुर टोल जुलाई 2019 में शुरू हुआ था। लेकिन इसके लिए निर्धारित स्टांप शुल्क नहीं चुकाया गया। जब ठेकेदार से अनुबंध मांगा गया तो पता चला कि ठेकेदार ने एनएचएआई के साथ 100 रुपये के स्टांप पेपर पर अनुबंध कर रखा है। जुलाई में हुआ अनुबंध तीन माह के लिए था। एआईजी स्टांप का कहना है कि नियमानुसार 1000 रुपये के टोल पर 20 रुपये का स्टांप शुल्क बनता है। इसके मुताबिक तीन माह में इब्राहीमपुर टोल पर करीब साढ़े सात लाख रुपये का स्टांप शुल्क बनता है। एआईजी ने बताया कि स्टांप चोरी का मुकदमा दर्ज करके टोल ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है। एआईजी ने बताया कि ठेकेदार अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर का अनुबंध भी मांगा गया था। यह अनुबंध भी 100 रुपये के स्टांप पर है। इस पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में बेसमेंट में दिखी चलती—फिरती सीढ़ी, दहशत में लोग, देखें चलती हुई सीढ़ी का वीडियो
अधिकारीयों पर भी होगी कार्रवाई
इस मामले में NHAI अधिकारीयों पर भी कार्रवाई बनती है, क्यूंकि उन्होंने राजस्व की हानि पहुंचाई है। वहीँ जनपद के रामपुर रोड पर दलपतपुर टोल पर स्टांप चोरी के मामले की जांच चल रही है। वहां भी सरकार को राजस्व हानि पहुंचाई गयी है।
Published on:
24 Jan 2020 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
