24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: कलेक्टर साहब चुपके से पहुंचे जिला अस्पताल, जाना मरीजों का हाल

Moradabad News: मुरादाबाद ने नवनियुक्त DM मानवेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल का अचानक दौरा किया। उन्होंने मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को कई दिशा निर्देश भी दिए।a

less than 1 minute read
Google source verification
news1-image_8.jpg

Moradabad: जिला अस्पताल में हड्डी से संबंधित ऑपरेशन के लिए कई मरीज 10 दिन से इंतजार कर रहे हैं। DM मानवेंद्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया तो मरीजों की पीड़ा सामने आई। DM के सामने मरीज बोल पड़े कि साहब कई दिन से भर्ती हैं लेकिन ऑपरेशन नहीं हो रहा।

इस पर DM ने नाराजगी जताई और सीएमएस को निर्देश दिए कि ऑर्थो सर्जन से बोलकर मरीजों के जल्द ऑपरेशन कराएं। जिला अस्पताल के वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉ. एस कक्कड़ छुट्टी पर हैं। उनकी गैर मौजूदगी में डॉ. शोभित मरीजों को देख रहे हैं। सीएमएस ने DM के सामने ही डॉक्टर को स्थिति में सुधार करने के लिए कहा। इसके बाद DM ने एक-एक वार्ड में जाकर मरीजों का हाल पूछा। जाना कि इलाज के लिए रुपये तो नहीं लिए जा रहे हैं। मरीज और तीमारदार को भोजन मिल रहा है या नहीं।

DM ने पोषण पुनर्वास केंद्र में रसोई में बन रहे भोजन की गुणवत्ता भी देखी। 10 बेड के एनआरसी में सिर्फ एक बच्चा भर्ती मिला। इस पर भी DM खफा हुए। सीएमएस डॉ. संगीता पाठक व एमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि आरबीएसके व अन्य योजनाओं के संचालक बच्चों को नहीं भेज रहे हैं।

गुरुवार सुबह तक एनआरसी में छह बच्चे भर्ती थे, दो को बच्चा वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। तीन जन्माष्टमी के कारण छुट्टी लेकर घर चले गए हैं। वहां उन्हें पोषण का प्लान दिया गया है। महिला अस्पताल के निरीक्षण पर DM को शौचालयों में ताले लगे मिले।

रैन बसेरे की स्थिति खराब मिली। उन्होंने वहां भर्ती महिला मरीजों से पूछा कि डिलीवरी के लिए रुपये तो नहीं लिए जाते। इस पर नहीं में उत्तर मिला। DM ने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया।