Video: 14 साल से फरार चल रहा था हत्यारा, जीआरपी ने 50 हजार के इनामी को इस तरह दबोचा
GRP Moradabad News: मुरादाबाद जिले के थाना ठाकुरद्वारा का निवासी मोहसिन खां पुत्र हबीब खां को जीआरपी ने 14 साल बाद आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि हत्यारे के ऊपर तीन केस चल रहे थे। जिसमें उसे 2004 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। आरोपित हल्द्वानी कोर्ट में पेशी के दौरान 2009 में चकमा देकर फरार हो गया था। एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला ने बताया कि 50 हजार के आरोपित को 14 साल के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।