
बागपत-सहारनपुर के बाद अब सूबे की इस जेल का वीडियो वायरल,खुद पुलिस कर्मी कर रहे गन्दा काम
मुरादाबाद: बीते कुछ महीनों से सूबे की जेलों की पोल खोलने वाली तस्वीरें लगातार सामने आ रहीं हैं। अभी सहारनपुर जेल का डीआईजी के पैर छूते वायरल वीडियो का मामला संभला भी नहीं था कि मुरादाबाद जेल का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आ गया है। इसमें जेल में बंदियों से मिलने आने वाले परिजनों से एक दरोगा और सिपाही पैसे वसूलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो स्थानीय मीडिया में वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में भी हडकम्प मच गया है। वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय जेल प्रशासन के साथ साथ मुख्यमंत्री योगी के शिकायत पोर्टल पर भी की गयी है। जिसमें अब जांच की बात कही जा रही है।
बंदियों से मिलाई के नाम पर उगाही
दो तीन दिन से वायरल हो रहे इस वीडियो में जेल के बाहर बड़ियों से मिलने के लिए गेट पर ही एक सिपाही और दरोगा हर किसी से लाइन लगाकर वसूली कर रहे हैं। ये वीडियो एक साल पुराना है। शिवसेना नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि इस वीडियो को लेकर बीते के साल से स्थानीय जेल अफसरों से शिकायत की जा रही है,लेकिन दोषी कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। उन्होंने इस वीडियो के साथ एक शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल पर भी कर दी है। तुरैहा के मुताबिक स्थानीय जेल अफसरों की भूमिका संदिग्ध है।
ये भी बिकता दिखा
वीडियो में न सिर्फ पैसे लेते हुए अल्कि जेल के अंदर तम्बाकू,सिगरेट की बिक्री भी दिखाई जा रही है। माना जा रहा है कि किसी जेल कर्मी ने ही ये वीडियो बनाया है। लेकिन जेल प्रशासन का वीडियो को लेकर ढुलमुल रवैया समझ से परे है।
अधिकारी अनजान
जेल अधीक्षक एस एच एम् रिजवी के मुताबिक अभी वीडियो वायरल की जानकारी मिली है। मैं बाहर हूं,देखने और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अभी वीडियो देखने से भी इनकार किया है।
उठे थे जेलों पर सवाल
यहां बता दें कि पिछले दिनों बागपत जेल में डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद सूबे की जेलों में सुरक्षा की पोल खुल गयी थी। जिसके बाद सभी जगह सतर्कता और सुरक्षा बढाने के साथ सीसीटीवी भी लगाने को कहा गया था। लेकिन जेल का खेल एक बार फिर उजागर होने से समूची व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
Published on:
23 Sept 2018 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
