मुरादाबाद

Moradabad: हापुड़ की घटना को लेकर मुरादाबाद के वकील हड़ताल पर, चेतावनी भी दी

Moradabad News: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों के ट्रांसफर और गिरफ्तार कर कारवाई करने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को वकील कलमबंद हड़ताल पर रहे।

less than 1 minute read
Moradabad: हापुड़ की घटना को लेकर मुरादाबाद के वकील हड़ताल पर, चेतावनी भी दी

Moradabad: मुरादाबाद दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना और महासचिव अभय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में वकील बार एसोसिएशन परिसर में एकत्रित हुए। जुलूस निकालकर परिसर में घूमकर नारेबाजी करते हुए हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज करने की घटना का विरोध जताया। उन वकीलों को न्यायिक कार्य करने से रोका जो कलमबंद हड़ताल के बाद भी ऐसा कर रहे थे।

प्रदर्शन के बाद कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अल्टीमेटम के क्रम में यदि शासन ने मांगों को नहीं माना तो सोमवार को कचहरी परिसर में कोई चैंबर नहीं खुलेगा और न कोई स्टांप वेंडर बैठेगा। कोई चाय की दुकान भी नहीं खुलेगा। सोमवार को रजिस्ट्री कार्यालय भी बंद कराएंगे।

ये था पूरा मामला
बता दें कि हापुड़ पुलिस ने एक महिला अधिवक्ता और उनके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसके विरोध में मंगलवार को वकीलों ने सड़क को जाम कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाने के लिए वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया था।

Published on:
02 Sept 2023 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर