
मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा ने 3.25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दिया प्रस्ताव
Moradabad News Today: संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में 2024-25 के लिए विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से शासन ने सांसदों और विधायकों को करोड़ों की निधि आवंटित की है। इसमें सबसे अधिक सक्रियता नगर विधायक रितेश गुप्ता और सपा सांसद रुचि वीरा ने दिखाई है। इन जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों में अधिकतम निधि का उपयोग सुनिश्चित करते हुए विकास कार्यों के प्रस्ताव शासन को भेजे हैं।
सपा सांसद रुचि वीरा को शासन द्वारा 2024-25 में 5 करोड़ रुपये की सांसद निधि आवंटित की गई है। उन्होंने मुरादाबाद और बिजनौर जिले के बढ़ापुर क्षेत्र में बिजली और यात्री शेड से संबंधित कुल 3 करोड़ 25 लाख रुपये के कार्य प्रस्तावित किए हैं। अब उनकी निधि में 1.75 करोड़ रुपये शेष हैं।
जनपद के 10 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को शासन से 2024-25 के लिए कुल 50 करोड़ रुपये की निधि मिली है, जिसमें से 90 प्रतिशत निधि के कार्यों के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।
मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए 497.71 लाख रुपये के कार्य प्रस्तावित किए हैं। उनकी निधि में अब मात्र 1.29 लाख रुपये शेष हैं, जो जिले में सबसे कम बची निधि है।
कांठ विधायक कमाल अख्तर ने 498 लाख रुपये के कार्यों का प्रस्ताव भेजा, 2 लाख रुपये शेष।
ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान ने 496.26 लाख के कार्य प्रस्तावित किए, 3.73 लाख शेष।
मुरादाबाद देहात विधायक नासिर कुरैशी ने 495.90 लाख के कार्य भेजे, 4.10 लाख शेष।
कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने केवल 253.89 लाख के कार्य प्रस्तावित किए, 246.10 लाख शेष।
बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम ने 383.28 लाख के कार्य भेजे, 116.711 लाख शेष।
जयपाल सिंह व्यस्त ने 337.670 लाख के प्रस्ताव भेजे, 162.33 लाख शेष।
भूपेंद्र सिंह ने 304.01 लाख के कार्यों का प्रस्ताव दिया, 195.981 लाख शेष।
रामगोपाल उर्फ गोपाल अनजान ने 445.92 लाख के कार्य प्रस्तावित किए, 54.07 लाख शेष।
सत्यपाल सिंह ने 499.07 लाख के कार्य भेजे, अब सिर्फ 93 हजार रुपये शेष हैं।
परियोजना निदेशक निर्मल कुमार द्विवेदी ने बताया कि अधिकांश कार्य लघु उद्योग, समाज कल्याण सिडको, आरईएस, यूपीनेडा और बिजली विभाग से संबंधित हैं। संबंधित विभागों को निधि के साथ प्रस्तावों की सूची भेज दी गई है, ताकि शीघ्र कार्य आरंभ हो सकें।
Published on:
15 Apr 2025 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
