22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News: कालागढ़ डैम से छोड़ा गया 5000 क्यूसेक पानी, लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की चेतावनी

Flood News: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की से कालागढ़ डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। डैम पर बढ़े जलस्तर के मद्देनजर रामगंगा पर बने कालागढ़ डैम से 5000 क्यूसेक पानी रिलीज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
कालागढ़ डैम से छोड़ा गया 5000 क्यूसेक पानी, लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की चेतावनी

कालागढ़ डैम से छोड़ा गया 5000 क्यूसेक पानी, लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की चेतावनी

Kalagarh Dam News: कालागढ़ डैम के अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद के जिलाधिकारियों को मेल भेजकर बाढ़ की चेतावनी दी है। रामगंगा बांध के एसई ने कहा है कि रामगंगा पर कालागढ़ में बने डैम का वाटर लेवल 357.190 पहुंच गया है। जो खतरे के निशान 358 मीटर के बेहद करीब है। इसलिए बांध से 5000 क्यूसेक पानी रिलीज किया जा रहा है।

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि बारिश की वजह से बढ़ रहे बांध के जलस्तर की वजह से डैम से और भी जल निकासी की जा सकती है। डैम से पानी रिलीज किए जाने से मुरादाबाद समेत उन सभी जिलों में रामगंगा का जलस्तर बढ़ेगा, जहां से रामगंगा गुजरती है। मुरादाबाद में दो दिन से बारिश हाे रही है। जिसकी वजह से यहां पहले ही रामगंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में रामगंगा से सटे गांवों और शहर के इलाकों पर चौकसी बरती जा रही है।