21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News : लड़की के ब्लैकमेल करने पर कांस्टेबल ने उठाया आत्मघाती कदम, जाने क्या है पूरा मामला?

Moradabad News : अमरोहा के रहने वाले सिपाही ने मुरादाबाद में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिजनों ने एक युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
Moradanbad News

Moradanbad News

Moradabad News : यूपी पुलिस के सिपाही की फंदे से लटकती लाश मुरादाबाद में मिली। डॉ. भीमराव अंबेडकर एकेडमी के आवासीय क्‍वार्टर में सिपाही की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने उन्‍नाव की एक लड़की पर ब्‍लैकमेल करने और 25 लाख रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया है।
सिपाही सूरजपाल सिंह (25 साल) मूल रूप से अमरोहा जिले के चक्काली लेट का रहने वाला था। 2019 में वो पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुआ था। सूरजपाल के जीजा अंजुल ने बताया कि सूरजपाल को उन्नाव की एक लड़की ब्लैकमेल करके 25 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी। इसी से परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया।

महिला कांस्टेबल से हो चुकी थी सूरजपाल की सगाई -सूरजपाल के जीजा अंजुल ने बताया कि उनके साले की सगाई रामपुर जिले की एक महिला कांस्टेबल के साथ हो चुकी थी। शादी की तारीख भी निकाली जा रही थी। इस बीच सूरजपाल का तबादला सीतापुर से मुरादाबाद के लिए हो चुका था। सूरजपाल की पहली तैनाती सीतापुर में हुई थी। 2023 में ही उसका ट्रांसफर पुलिस एकेडमी मुरादाबाद में हुआ था।

उन्नाव की लड़की ने दी थी रेप की तहरीर
सीतापुर में तैनाती के दौरान 2022 में सूरजपाल की ड्यूटी उन्नाव कचहरी में लगी थी। इस दौरान वो उन्नाव की एक लड़की के संपर्क में आया था। जब सूरजपाल की शादी महिला कांस्टेबल के साथ तय हुई तो इसी लड़की ने सूरजपाल पर शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप लगाते हुए उन्नाव कोतवाली में शिकायत की थी।

एकेडमी में आकर धमकाया, मांगे 25 लाख
परिजनों का कहना है कि 21 जून को उन्नाव थाने में स्टांप पेपर पर शादी का समझौता हुआ। इसके बाद 22 जून को वो लोग पिंकी को लेकर मुरादाबाद पुलिस एकेडमी पहुंचे। लेकिन यहां उसने हंगामा कर दिया। उसने 25 लाख रुपए की डिमांड की और चली गई। उसने शादी के समझौते से मुक्त करने की एवज में सूरजपाल से 25 लाख रुपए मांगे थे। डिमांड पूरी नहीं होने पर बर्बाद कर देने की धमकी दी थी।

जमीन बेचकर पैसे जुटाने में लगा था सूरजपाल
कांस्टेबल सूरजपाल पिंकी की धमकी से बेहद परेशान था। परिजनों का कहना है कि वो जमीन बेचकर रकम जुटाने की कोशिशों में था। ताकि किसी तरह पिंकी से पीछा छुड़ा सके। लेकिन पिंकी लगातार उस पर प्रेशर बनाए जा रही थी, जिससे डिप्रेशन में आए सूरजपाल ने गमछे का फंदा बनाकर पंखे से फंदा लगा लिया। वो अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है जिसकी शादी हाे चुकी है।