
छात्राओं के साथ हाईवे पर छेड़खानी और फायरिंग | Image Source - Social Media 'X'
Nursing students harassment firing arrest in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के नानपुर पुलिया के पास नर्सिंग छात्राओं के साथ सड़क किनारे छेड़खानी और फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। यह घटना 8 सितंबर को मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुई थी।
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर नानपुर पुल के पास नर्सिंग की दो छात्राएं अपने भाइयों के साथ घर लौट रही थीं। तभी बाइक सवार चार युवकों ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर फायरिंग कर दी।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र तोमर ने बताया कि कुंदरकी के हुसैनपुर हमीर गांव निवासी विपिन, विकास, विक्की और छिरावली गांव निवासी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी विक्की के कब्जे से एक तमंचा बरामद हुआ और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।
भादनगर थानाक्षेत्र के एक ग्रामीण ने बताया कि उसकी बेटी अपने दो भाइयों और पड़ोसी युवती के साथ मुरादाबाद में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। 8 सितंबर को सभी अपनी नानी के घर चंदौसी में गणेश चौथ का मेला देखने गए थे। गलती से चारों अपनी बाइक और स्कूटी से नानपुर पुल से बरेली हाईवे पर चले गए, जहां किनारे खड़े चार युवकों ने उन्हें रोक लिया और बाइक की चाबी भी नीचे फेंक दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्राओं से छेड़खानी के बाद धमकी देते हुए वहां से भाग गए। घटना में छात्राएं बाल-बाल बचीं। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया।
Published on:
11 Sept 2025 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
