10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राशन की दुकान को लेकर खूनखराबा, एक की मौत    

हमले में एक व्यक्ति की मौत और पांच लोग घायल हो गए

less than 1 minute read
Google source verification

image

archana kumari

Jul 21, 2016

murder

murder

मुरादाबाद।
थाना भगतपुर क्षेत्र के करिया नगला सानी गांव में वर्तमान राशन डीलर और पूर्व राशन डीलर पक्ष के बीच जमकर खूनखराबा हुआ। लाइसेंसी बन्दूक और धारदार हथियारों से हमला किया। इसमें एक व्यक्ति की मौत और पांच लोग घायल हो गए। एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया है। दर्जन भर लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।


थाना क्षेत्र के करिया नगला में पूर्व में राशन कोटा चलाने वाले मेहंदी हसन के भाई व बेटों पर वर्तमान कोटेदार के परिवार बालों ने लाठी, डंडो, तलवारों व लाइसेंसी बन्दूक से हमला कर दिया। जमकर गोलियों चली इसमें मेहंदी हसन के एक भाई वाहिद की अस्पताल में मौत हो गई। जबकी दूसरे भाई और बेटों सहित चार लोग घायल हो गए। दूसरे भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।


पुलिस ने हमलावरों में से चार को पकड़ लिया है। घटना मंगलवार रात करीब दस बजे की है। मेंहदी हसन का भाई बाहिद,जाहिद बेटे कासिम, हाकिम और नाजिम दूध की सप्लाई कर बाइकों से घर लौट रहे थे। गांव से पहले खबरिया घाट गांव के जंगल में अचानक आरिफ और उसके साथियों ने लाठी, ठंडे, सरिये, हासियेए तलवार और तमंचे से हमला कर दिया। दोनों पक्षों में काफी देर तक मारपीट होती रही पथराव भी हुआ आसपास से गुजर रहे ग्रामीणो ने बाहिद के घर सूचना दी लेकिन जब तक लोग पहुंचे हमलावर भाग चुके थे। इसके बाद पुलिस ने आकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां वाहिद की मौत हो गई। इसमें मेंहदी हसन ने इरशाद, आरिफ, शमशाद, अशफाक, इस्तकार, हारून, इश्तियाक, ज़ाहिद, इसरार, फिरासत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें

image